बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी ने 660 पदों के लिए मांगे आवेदन, 10वीं,12वीं पास करें अप्लाय

बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी ने काउंसलर, डेंटल असिस्टेंट और अन्य के 660 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org पर आवेदन की आखिरी तारीख 17 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। से


एलिजिबिलिटी
10वीं,12वीं, ग्रेजुएट और सार्वजनिक स्वास्थ्य में मास्टर (एमपीएच) करे कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवदेन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।



पदों की संख्या - 660 पद





































पदसंख्या
परामर्शदाता579
जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार13
जिला सामुदायिक मोबलाइज़र26
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट11
श्रवण बाधित बच्चों के लिए प्रशिक्षक11
दंत स्वास्थिक10
दंत चिकित्सा सहायक10


आवेदन की आखिरी तारीख- 17 मार्च


आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु  37 साल तक होनी चाहिए। आयु सीमा में नियमानुसार छूट के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन कर सकते हैं।


सिलेक्शन प्रोसेस
इसके लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।


सैलरी
वेतनमान 10,500 - 35,000/-


आवेदन फीस
जनरल/बीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस- 500/- 
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- 250/-